Thursday, April 25, 2024
Hometrendingराजस्‍थान कांग्रेस के पीसीसी सदस्‍यों की सूची में घुसा "परिवारवाद", कार्यकर्ता जता...

राजस्‍थान कांग्रेस के पीसीसी सदस्‍यों की सूची में घुसा “परिवारवाद”, कार्यकर्ता जता रहे नाराजगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस में संगठन चुनाव विवादों में घिर गए हैं। राजस्‍थान कांग्रेस के पीसीसी सदस्‍यों की सूची में परिवारवाद का बोलबाला होने के आरोप शुरू हो गए है। सूची में ऐसे कई नाम है जिनमें मां- बेटे, पति-पत्नी, पिता-पुत्र पीसीसी मेंबर बन चुके हैं। इसे लेकर पार्टी के अंदरखाने नाराजगी साफतौर पर देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मेहनत करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीसीसी मेंबर्स नहीं बनाया गया लेकिन परिवारवाद को पीसीसी मेंबर में जगह दी गई है।

इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि सूची के अनुसार, सचिन पायलट और उनकी माता रमा पायलट पीसीसी सदस्‍य बने हैं। मंत्री मुद्रा लाल मीणा और उनकी पत्नी सविता मीणा भी पीसीसी सदस्‍य बनाए गए हैं। इसी तरह कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और उनकी मां लीला मदेरणा भी पीसीसी सदस्‍य बने हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत और उनके पुत्र सिंह शेखावत पीसीसी सदस्‍य बनाए गए हैं। जाहिदा खान ने अपने पति जलीस खान और बेटे को पीसीसी सदस्‍य बनाया है। इसके अलावा कई और ऐसे नाम हैं जो परिवारवाद से आते हैं। यही नहीं, कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं निर्दलीय विधायकों ने भी अपने परिजनों को पीसीसी मेंबर बनाया है। इनमें दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने अपने बेटे विकास नागर को पीसीसी सदस्‍य बनाया है। शाहपुरा से निर्दलीय विधायक वीरेंद्र बेनीवाल ने अपनी पत्नी सविता बेनीवाल को पीसीसी सदस्‍य बनाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular