








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में होली से पहले मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज और कल बीकानेर सहित पांच जिलों में हल्की बूंदाबांदी और धूलभरी हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, बीकानेर संभाग के जिलों के आसपास सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आ रहा है।
विभाग के अनुसार, बुधवार को भी बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं में कहीं–कहीं हल्की बारिश होने के आसार है।
बहरहाल, बीकानेर संभाग के जिलों में मंगलवार सुबह से हल्की हवा चलने के साथ ही आसमान बादल से घिरा नजर आया। इस कारण यहां तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस तक का उतार–चढ़ाव देखने को मिला।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य के उत्तरी हिस्सों में आज दिन में बादल छाने के साथ तापमान गिरेगा। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इस सिस्टम का असर उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में रहेगा। जहां अभी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है।
विभाग के अनुसार, 4 मार्च से उदयपुर, कोटा संभाग में भी एक हल्के प्रभाव का सिस्टम एक्टिव होने स्थितियां बन रही हैं। 4-5 मार्च को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के अलावा सिरोही, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान यहां हल्की धूलभरी हवाएं चलने के साथ आसमान में बादल छाने और कहीं–कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।





