Wednesday, March 12, 2025
Hometrendingनगर परिषद में फर्जी पट्टे जारी, 120 पट्टे निरस्त, विधानसभा में गूंजा...

नगर परिषद में फर्जी पट्टे जारी, 120 पट्टे निरस्त, विधानसभा में गूंजा मामला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com नगरीय विकास एवं आवासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि बाड़मेर नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे जारी करने में अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 120 पट्टों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त  परिषद द्वारा ‘बी’ अंकित कर डिस्पैच किए गए सभी पट्टों को भी शून्य घोषित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

शून्यकाल के दौरान राज्य मंत्री खर्रा ने सदस्य डॉ. प्रियंका चौधरी द्वारा उठाए गए प्रश्न के जवाब में बताया कि परिषद के उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, ‘बी’ अंकित कर डिस्पैच किए गए  पट्टो में से 310 पट्टों का रिकॉर्ड मिला है और जिसकी संपूर्ण राशि नगर परिषद कोष में जमा है।

उन्होंने आगे कहा कि विभाग ने इस मामले की जांच क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जोधपुर को सौंपी है। जिसकी वर्तमान में जाँच प्रक्रियाधीन है। उपनिदेशक की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक होने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कराए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular