








बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर ने शैक्षणिक पदों के लिए जारी भर्ती में आवेदन की अन्तिम तिथि 06.03.2023 को अभिवृद्धि करते हुए 13.03.2023 (11:59 PM) कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव अरुण कुमार शर्मा के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पदों के लिए 13.03.2023 (11:59 PM) तक ऑनलाईन आवेदन करते हुए 20.03.2023 (05:00 PM ) आवेदन कॉपी की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा करवा सकेंगे। भर्ती से संबंधित शेष निर्देश यथावत रहेंगे।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित





