बीकानेर abhayindia.com ‘ए क्लास स्टेशनों में शुमार बीकानेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराने का दंभ भरने वाला रेल प्रबंधन उनके लिए इस भीषण गर्मी के दौर में छायादार स्थान भी सुलभ नहीं करा रहा। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर टिनशेड नाकाफी है। इसके चलते ट्रेन के वातानुकूलित कोच स्टेशन पर धूप में ही खड़े रहते हैं।
प्लेटफार्म पर पर्याप्त टिनशेड की व्यवस्था करने के लिए जागरूक नागरिक चौरुलाल सुथार ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि समय के साथ बीकानेर में ट्रेनों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन उसके हिसाब से टिनशेड का विस्तार नहीं हो रहा। इससे यात्रियों को तेज धूप और गर्मी झेलनी पडती है।
उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों के आधे से अधिक कोच धूप में रह जाते हैं। इससे ट्रेन में बैठना मुश्किल भरा होता है। रेलवे आमतौर पर यात्रीभार के लिहाज से ही टिनशेड व अन्य सुविधाएं मुहैया कराता है। ऐसे में यहां यात्री और ट्रेनें तो लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन टिनशेड का विस्तार नहीं हो रहा। इस संबंध में रेल अधिकारियों का कहना है कि टिनशेड विस्तार के प्रस्ताव भेजकर इस दिशा में जल्द कार्रवाई करेंगे।
बिना अनुमति बिजली के पोल पर लगी है केबल, यूआईटी ने दिया ये नोटिस….