Sunday, January 5, 2025
Hometrendingश्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल की कार्यकारिणी का विस्तार, होली पर मचेगी धूम

श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल की कार्यकारिणी का विस्तार, होली पर मचेगी धूम

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल की स्थानीय मरूनायक चौक स्थित मण्डल कार्यालय में आवश्यक बैठक की गई। बैठक में मण्डल के पुन: निर्वाचित अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता से विचारविमर्श करते हुए मण्डल की कार्यकारिणी सदस्यों का विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर चयन किया।

बैठक में संरक्षक मगनलाल चाण्डक, संरक्षक सुखदेव राठी, उपाध्यक्ष किसन चाण्डक, उपाध्यक्ष बलदेव मूंधड़ा, मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता, उपमंत्री नवरतन द्वारकाणी, कोषाध्यक्ष शिवकुमार चाण्डक, उपकोषाध्यक्ष रामकुमार राठी, शिक्षामंत्री मनोज बिहाणी, मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी, सांस्कृतिक मंत्री भवानी शंकर राठी बनाए गए हैं।

मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा 21 अन्य सदस्यों को मण्डल की कार्यकारिणी में सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस अवसर पर मण्डल मंत्री मोहता ने मण्डल के आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली के पावन अवसर पर मण्डल की परम्पराओं का निर्वहन करते हुए डागा चौक स्थित महेश भवन में तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इसमें प्रथम दिन नगाड़ा चंग पूजन, द्वितीय दिन विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता, चंग पर धमाल तीसरे दिन फूलों की होली का कार्यक्रम होगा।

अलर्ट : पुलवामा से भी बड़ा हो सकता है एक और आतंकी अटैक, नौ सेना प्रमुख ने कहा…

फिर तेजी से दौड़ी ‘तबादला एक्सप्रेस’, अब पुलिस अफसरों के तबादलों की सूची हुई जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular