







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा का कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। जिला अध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि कार्यकारिणी के विस्तार में चार नियुक्तियां की गई हैं।
कार्यकारिणी में शिवप्रकाश चाण्डक, नोखा (संयुक्त मन्त्री), भवानीशंकर राठी (कालूजी), बीकानेर (संयुक्त मन्त्री), अंकित बिनाणी, बीकानेर (सहमन्त्री) व मदनमोहन सारड़ा, बीकानेर (व्यापार प्रकोष्ठ सलाहकार) बनाए गए हैं।



