बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष ललित किशोर झँवर ने 2023 से 2025 (3 वर्षाें) के कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें संरक्षक शशिमोहन मुन्धड़ा, गिरधर झंवर, श्रीराम सिंघी, विजयकुमार थिरानी, बाबूलाल मोहता, जुगल राठी, संजय करनाणी व आईपीपी संरक्षक ओमप्रकाश करनाणी, उपाध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल, पुरूषोतम तापड़िया, ललित बाहेती, मदनगोपाल लढ़ा, संयुक्त मंत्री भतमाल पेड़ीवाल, प्रदीप मोहता, संगठन मंत्री डॉ. राधेश्याम लाहोटी, शिक्षा मंत्री रमेश हुरकट, सांस्कृतिक मंत्री अश्विनी पच्चीसीया, सामाजिक योजना मंत्री रघुवीर झंवर, प्रचार मंत्री शशि बिहाणी, अनिल चाण्डक, सलाहकार एड. आनन्द बजाज, कार्यसमिती सदस्य नन्दकिशोर राठी, श्रीगोपाल तापड़िया, प्रमोद कोठारी, राधेश्याम राठी, सुनील भट्टड़, किशन मोहता, सुशील करवा, जेठमल डागा, रतनलाल सोमाणी, मोहित डुढाणी, कैलाश करवा, राधेश्याम लखोटिया, जेठमल लाहोटी है।
- Advertisment -