Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingसीबीएसई बोर्ड 10वीं में सिंथेसिस के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई बोर्ड 10वीं में सिंथेसिस के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इंस्टीट्यूट के प्री-फाऊण्डेशन बैच कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें कनिष्का सारण ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता इनके पिता जोगेन्द्र सिंह सरकारी अधिकारी है व माता विनोद कुमारी गृहणी है। रिमी पोदार ने 96.20, दयुतिमा बरूआ ने 95.17, लावण्या बिश्नोई ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि अन्य उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वालों में संचिता शर्मा 94.20, राहुल 93.80, यजत अरोड़ा 93.60, रोहित चौधरी 93.40, श्रीगोस्वामी 92.83, हिमांशी जांगीड़ 92.17, सयंम शर्मा 91.60 और कनिष्का कुरी ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान के कक्षा 10 बैच सीबीएसई बॉर्ड से 50 प्रतिशत बच्चों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक व 70 प्रतिशत बच्चों के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विदित रहे कि इनमें से अधिकांश विद्यार्थियों का चयन विभिन्न ऑलम्पियाड में भी हो चुका है। इन सभी विधार्थियों के घर और सिंथेसिस में खुशी का माहौल है। सभी विधार्थियों का मानना है कि ऐसा रिजल्ट सिंथेसिस के सिस्टम के कारण संभव हो पाया है चूंकि यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ बोर्ड पैटर्न पर भी समान रूप से ध्यान दिया जाता है तथा अंग्रेजी, हिंदी व सामाजिक विज्ञान जैसे अनिवार्य विषय की क्लाश भी लगती है।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

माहेश्वरी समाज बीकानेर के जिला सभा के उपाध्यक्ष बजाज, मंत्री लाहौटी व कोषाध्यक्ष गट्टाणी बने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular