बीकानेर abhayindia.com सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में युवाओं की अग्रणी संस्था टीम नित्या द्वारा धरणीधर रंगमंच में मोहम्मद रफी के 95वें जन्मदिन 24 दिसम्बर 2019 को धूमधाम से मनाया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक जे.डी.व्यास के अनुसार कार्यक्रम से जुड़े स्थानीय गायक कलाकारों में बेहद उत्सा है। कार्यक्रम में स्व. मोहम्मद रफी द्वारा गाये गीतों की अनुकृतियां पेश की जाकर उन्हें श्रृद्धाजलि दी जाएगी तथा मोहम्मद रफी के जीवन से जुडे किस्सों कहानियां को भी गीतों में पिरो कर प्रभावी रूप से पेश किया जायेगा।