Thursday, January 16, 2025
Hometrendingपूनरासर मेले पर वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध, यह रहेगा रूट चार्ट...

पूनरासर मेले पर वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध, यह रहेगा रूट चार्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के पूनरासर गांव में 20 सितम्‍बर से 23 सितम्‍बर तक श्रीहनुमानजी का मेला लगेगा। जिसमें पैदल यात्रियो व श्रृद्धालुओं की भीड को मध्यनजर रखते हुये वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। जयपुर की ओर जाने वाले समस्त (दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया) वाहन हल्दीराम प्याउ से नापासर-गुसाईसर-सेरूणा होकर जयपुर की ओर जा सकेंगे। नौरंगदेसर कच्चे मार्ग पर सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याउ से जयपुर बाईपास से गंगानगर रोड पेमासर फांटा होकर बम्बलू नौरंगदेसर जा सकेगे।

यातायात पुलिस के अनुसार, सभी सेवा समिति दल हाइवे पर जयपुर की ओर जाने वाली बांयी साईड सडक से 50 फिट दूरी पर अपने टैन्ट लगायेंगे। ताकि पद यात्रियों को मेला के दौरान आवागमन में परेशानी ना हो एवं सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बने।

मेले के दौरान डीजे व्हिकल प्रतिबंधित है एवं कोई भी प्रयोग नहीं करेंगे एवं दाहिनी ओर स्टॉल/टैन्ट नहीं लगेंगे। श्रद्धालुगण एवं श्रद्धालुओं की सेवा में लगे सभी सेवादल राज्य सरकार द्वारा मेलों के संचालन के संबंध में समय-समय पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों की पालना करेंगे। सभी सेवा लगाने वाले व्यक्ति सिर्फ उत्तर दिशा (बांयी तरफ) ही टैंट लगायेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular