Thursday, May 9, 2024
Hometrendingबीकानेर में मुस्लिम समाज ने पर्यवेक्षक मिस्‍त्री के सामने सात में से...

बीकानेर में मुस्लिम समाज ने पर्यवेक्षक मिस्‍त्री के सामने सात में से एक सीट पर जताया हक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के मुस्लिम समाज ने अगले राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में जिले की सात में से एक विधानसभा सीट से किसी मुस्लिम समाज के किसी व्‍यक्ति को टिकट देने की मांग उठाई है। समाज के लोगों ने बीकानेर आए कांग्रेस के पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्‍त्री के समक्ष अपना यह हक जताया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के दो राष्ट्रीय नेता मधुसूदन मिस्त्री और वीबी सिंह विधानसभा चुनाव में जीत सकने वाले उम्मीदवारों की सम्भावना और जमीनी हकीकत का जायजा लेने बीकानेर पहुंचे हैं। इस दौरान बीकानेर जिले की सातों सीटों पर टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं ने उनसे मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। इस दौरान मुस्लिम समाज के नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की।

पर्यवेक्षक मिस्‍त्री से मिलने वालों में मोहम्मद शरीफ समेजा, गुलाम मुस्‍तफा बाबू भाई सहित अनेक नेता शामिल रहे। इस दौरान मुस्लिम नेताओं ने कहा कि बीकानेर में उनके समाज को कोई प्रतिनिधित्‍व नहीं मिल रहा है। जबकि वे 95 प्रतिशत कांग्रेस पार्टी को वोट करते हैं। इसके बावजूद उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular