बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शक्ति के तहत कार्यकर्ताओं को जोडऩे के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में शक्ति प्रोजेक्ट से जुडऩे के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड 24 के अंतर्गत आने वाले गांधी चौक में शक्ति प्रोजेक्ट के तहत शिविर लगाया गया।
देहात कांग्रेस कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड़ के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में 70 लोगों को जोड़ा गया। इस मौके पर दुग्गड़ ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के महत्वाकांक्षी शक्ति प्रोजेक्ट से जुडऩे के लिए लोगोंं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह उत्साह आगे भी कायम रखना होगा। दुग्गड़ ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि शक्ति प्रोजेक्ट की अहमियत हमें समझनी होगी। इसके माध्यम से नए लोगों के जुडऩे से हमारी शक्ति भी और बढ़ सकेगी।
कार्यक्रम में जिला महासचिव रितेश सेवग ने शक्ति प्रोजेक्ट के तहत जुड़े लोगोंं का आभार जताया। इस कार्यक्रम में मेघराज सोनी, गजानंद शर्मा, विनित जैन, कैलाश सोनी, राज चोपड़ा, दीपक सेठिया, हरीश पूनिया, अमित चौधरी, जयकिशन गोदारा, सौरभ बैद, उत्तम राठौड़, अतुल बैद, शिवशंकर सांखला, विशाल चौपड़ा आदि ने भागीदारी निभाई।
टिकट के लिए बीकानेर में कांग्रेस का गुप्त सर्वे, नेताओं में खलबली
अगले सप्ताह बीकानेर में परवान चढ़ेगा सियासी पारा, पायलट आएंगे