Monday, March 31, 2025
Hometrendingबीकानेर से जयपुर पैदल जा रहे कर्मचारी नेता मुख्‍य सचिव से मिले,...

बीकानेर से जयपुर पैदल जा रहे कर्मचारी नेता मुख्‍य सचिव से मिले, दसवें दिन भी जारी आंदोलन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ग्रेड पे -3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर तक पैदल यात्रा कर रहे अखिल राजस्‍थान बाबू एकता मंच के नेता शनिवार दोपहर सीकर के ठिकरीया पहुंचे। जहां राजकीय प्राथमिक केन्द्र में मुख्‍य सचिव उषा शर्मा निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आई थी, उन्‍हें ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी।

प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्‍यास, संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक/ लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे -3600 एल-10 देने के लिए पूर्व नोटिस दिनांक18/11/2022 के क्रम में पूर्व घोषित आन्दोलन चरण के अनुसार कनिष्ठ लिपिक/लिपिक ग्रेड -2को ग्रेड पे 3600एल-10 देने की एक सूत्रीय मांग लेकर बीकानेरजयपुर बाबू पैदल मार्च आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के आज10वें दिन ठीकरिया जिला सीकर पंहुचे है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular