





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (Bkesl) की ओर से बिजली उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव किए जाने के कारण 11 जून 2020 को बीकानेर शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता (एचटीएम) के अनुसार, सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक सब्जी मंडी के पीछे, एफसीआई गोदाम के पास, इस्लाम नगर, पुराने शिव मंदिर के पास बंगला नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकानेर संभाग में आज 17 नए केस आए सामने, इस जिले में आए सबसे ज्यादा…
बीकानेर। कोरोना संक्रमण के लिहाज से बीकानेर संभाग भी हॉट हो रहा है। आज संभाग में कोरोना संक्रमित 17 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस चूरू में 14 मिले हैं। इसके अलावा बीकानेर में दो तथा श्रीगंगानगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
आपको बता दें कि बीकानेर में अब तक 117 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, संभाग में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस चूरू में 130 सामने आए हैं। इसके अलावा हनुमानगढ में 30 और श्रीगंगानगर में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बीकानेर में आज एक केस मोमासर में तथा दूसरा केस बीकानेर की कसाईबारी क्षेत्र में सामने आया है।





