Wednesday, January 15, 2025
Homeराजस्थानचुनावी समर : नए राजनीतिक दलों के अजब-गजब हैं नाम और निशान

चुनावी समर : नए राजनीतिक दलों के अजब-गजब हैं नाम और निशान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के 132 क्षेत्रीय दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। आवंटन सूची में राजस्थान के 40 से भी ज्यादा दल शामिल हैं। इनमें से कई दलों के नाम पढक़र तो आप हैरत में पड़ जाएंगे। इन दलों के नाम इस प्रकार हैं -: खुसरो सेना पार्टी, अनारक्षित समाज पार्टी, राष्ट्रीय पावर पार्टी, भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी, आप सबकी अपनी पार्टी, राष्ट्रीय महाजन पार्टी, साझी विरासत पार्टी, खुशहाल किसान पार्टी, स्वर्णिम भारत इंकलाब, ऑल हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनसत्ता दल…आदि-आदि।

गैर मान्यता प्राप्त दलों के नाम : मजदूर किराएदार विकास पार्टी, पंच पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी, साफ पार्टी, रायता भारत पार्टी, गरीब बेरोजगार विकास पार्टी, भारतीय अमृत पार्टी, सर्वधर्म पार्टी।

निशान : ऑटोरिक्शा, ट्रैक्टर, सीटी, चक्की, फोन चार्जर…।

घनश्याम को मिली बांसुरी : भाजपा छोडक़र भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवाड़ी को ‘बांसुरी’ मिली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तिवाड़ी इसमें कैसी फूंक मारते हैं।

Whatever Sachin Pilot explicitly said implicitly opposite is happening in Bikaner

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular