



जयपुर Abhayindia.com राजस्थान भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया एकबारगी थम सी गई है। प्रदेश के 17 जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव अब भी अटके हुए है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में पार्टी के दिग्गज नेताओं की अदावत के चलते किसी एक उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस सप्ताह इन जिलों को लेकर आपसी सहमति बना ली जाएगी।
बहरहाल, आपको बता दें कि भाजपा ने राजस्थान को 44 जिला संगठनों में बांट रखा है। अब तक 27 जिलों में अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। 17 संगठन जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी चुनाव का इंतजार है।
इन जिलों में हो गया जिलाध्यक्षों का ऐलान
जयपुर देहात दक्षिण, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, सीकर, अजमेर शहर, अजमेर देहात, भरतपुर, बीकानेर देहात, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर शहर, नागौर देहात, जोधपुर शहर, जोधपुर देहात दक्षिण, पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, उदयपुर शहर, उदयपुर देहात, बांसवाड़ा, राजसमंद, कोटा शहर, कोटा देहात।
इन जिलों में अब भी है इंतजार
बीकानेर शहर, जयपुर शहर, जयपुर देहात उत्तर, झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, जोधपुर उत्तर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी और झालावाड़।





