बीकानेर abhayindia.com बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव 10 मार्च को होंगे। गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन सात जनों ने पर्चे भरे।
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट अविनाश चंद्र व्यास के अनुसार पर्चे दाखिल करने वालों में पूर्व अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित के अलावा राजेन्द्र सिंह राठौड़, दिनेश सिंह, रविकांत वर्मा, सुरेश गोस्वामी, लालचंद सुथर, मुबारक अली शामिल थे।
वहीं नामांकन पत्रों की जांच के बाद सुरेश कुमार गोस्वामी का पर्चा निरस्त हो गया। चुनाव अधिकारी के अनुसार गोस्वामी के दस वर्ष की वकालात की अर्हता संविधान के अनुरुप नहीं थी, इस कारण उनका पर्चा निरस्त किया गया। नाम वापसी 6 मार्च तक कर सकेंगे।
वहीं दूसरी ओर चुनावों को लेकर संभावित उम्मीदवारों ने सदस्यों से सम्पर्क शुरू कर दिया है। गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण कचहरी परिसर में वकीलों की चहल-पहल रही। संभावित चेहरे बार एसोसिएशन के सदस्यों की नब्ज टटोल रहे है। हलांकि छह मार्च को नाम वापसी के बाद ही तस्वीर साफ होगी।