








बीकानेर Abhayindia.com भाईचारे और एकता की मिसाल पेश करने वाला त्योहार ईद आज पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी ईदगाह में बड़ी तादाद में नमाजियों ने खुदा की बारगाह में सजदा किया और ईद की विशेष नमाज सामूहिक तौर पर अता की। बड़ी ईदगाह में नमाज शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने अता करवाई।
इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद मुल्क में अमन-ओ-अमान के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश और शहर में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की दुआ मांगी गई। अलसुबह से ही मुस्लिम धर्मावलंबियो का बड़ी ईदगाह पर पहुंचना शुरू हो गया था। नमाज के बाद लोग अपने घरों को पहुंचे। यहां छोटे बच्चों को ईदी दी। इसके बाद घर-घर में ईदी लेने और देने का सिलसिला शुरू हुआ।
आपको बता दें कि ईद पर आगामी तीन दिनों तक दावतों का दौर जारी रहेगा। बड़ी ईदगाह इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।





