Thursday, May 2, 2024
HometrendingRajasthan Weather : आज 4 संभागों और कल से 6 संभागों में...

Rajasthan Weather : आज 4 संभागों और कल से 6 संभागों में चलेगा आंधी-बरसात का दौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज चार संभागों में तथा शुक्रवार से छह संभागों में आंधी और बरसात का दौर चलेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, गुरुवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी तथा कहीं-कहीं हल्की बरसात होने की संभावना है।

इसी तरह शुक्रवार से मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी और बरसात के आसार है।

बहरहाल, मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण बीती रात बीकानेर, जोधपुर संभाग के अलावा अन्य संभागों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। अन्य संभागों में रात में पारा सामान्य या उससे कम दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में रात के तापमान में पारा 3 डिग्री लुढक़ कर 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रमुख शहरों में रात का पारा

अजमेर : 23.8

भीलवाडा : 20.8

अलवर : 18.6

सीकर : 21

कोटा : 24

चित्तौडगढ : 21.4

धौलपुर : 18.7

फतेहपुर : 19.7

करौली : 17.6

माउंट आबू : 16.5

बाड़मेर : 27

जैसलमेर : 25.2

जोधपुर : 22.9

फलोदी : 27.2

बीकानेर : 26.7

चूरू : 22.4

श्रीगंगानगर : 21.1

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular