








बीकानेर abhayindia.com हिन्दू नववर्ष पर बीकानेर में हिंदू जागरण मंच की ओर से इस बार भी धर्मयात्रा का आयोजन रखा गया है। इस वार कोरोना वायरस के डर से धर्मयात्रा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि धर्मयात्रा का आयोजन 25 मार्च को रखा है, जबकि कोरोना वायरस के खौफ के चलते प्रदेश सरकार ने एक जगह पर 50 से ज्यादा व्यक्तियों को एकत्रित होने पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में धर्मयात्रा के आयोजन पर सवाल उठने लगे हैं।
मालूम हो कि धर्मयात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू में शामिल होते हैं। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इसकी तैयारी में भी लगे हुए हैं, डीजे, टैक्सी, होडिंग व पंपलेट, बैनर से प्रचार प्रसार जारी है ओर मोहल्ले-गली में मीटिंग करके लोगों को धर्मयात्रा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
कोरोना की कक्षाबंदी : आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय ने शुरू की ऑनलाइन कक्षाएं…
“Deploy Battle Mode” : Paramilitary Forces Thenceforth Virus Infects Soldier…





