बीकानेर Abhayindia.com कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा गठित महिला विंग की ओर से किए जा रहे संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के साथ-साथ बालिकाओं का भी रुझान जबरदस्त नजर आ रहा है। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि धीरज विहार कॉलोनी गेमनापीर रोड, रंगोलाई महादेव मंदिर व किसमीदेसर गोरे जी कुएं के पास संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया कि महिला विंग द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षण, प्रशिक्षण व रोजगार से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। संवाद कार्यक्रम में बाला स्वामी, सरोज राठौड़, पिंकी सारस्वत, गुड्डी गहलोत, रेनू गहलोत, प्रिया गहलोत ने उपस्थितजनों को महिला विंग के बारे में जानकारी दी तथा ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करा कर उन्हें कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग का सदस्य बनाया। संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिया गहलोत, रेणु गहलोत, चंचल गहलोत, रंजना गहलोत, वर्षा गहलोत, सरस्वती गहलोत, गीता गहलोत, नीलम गहलोत, तानिया सोलंकी, विजेता गहलोत, अंकिता, पूजा, लीला, मैना, रेखा, पार्वती, संतोष, गायत्री शामिल रहीं।