Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingशिक्षा : पात्रता सूचियों की जांच को लेकर धरना शुरू, शिक्षा विभागीय...

शिक्षा : पात्रता सूचियों की जांच को लेकर धरना शुरू, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने उठाई मांग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सोमवार से संभागीय आयुक्त कार्यालय के आगे धरना शुरू किया गया।

संगठन की मांग है कि जिशिअ माध्यमिक बीकानेर के कार्यालय में सहायक कर्मचारियों की बनी अस्थाई पात्रता,स्थाई पात्रता,चयन सूचियों व रीट संख्या की जांच कराई जाए।

संगठन के संभागध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के अनुसार इस सम्बन्ध में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन को कई पत्र दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शिक्षा विभाग में सहायक कर्मचारी के पद पर स्थाई 1995 के लगने के बावजूद विभागीय उदासीनता के चलते 1992 से स्थाई मानते हुए परिलाभ एवं पदौन्नतियों का लाभ देकर राजकोष को लगातार हानि पहुंचाई जा रही है।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की ओर से संभागीय आयुक्त कार्यालय के आगे राजेन्द्र कुमार ने धरना शुरू किया है। संगठन के प्रदुमन सिंह परामर्श मंत्री, कमल नारायण आचार्य संभागाध्यक्ष, एवं प्रवीण गहलोत महामंत्री आज धरना स्थल पर पहुंचे और समर्थन किया। संभागध्यक्ष ने रोष जताते हुए कहा है कि जब तक मामले की जांच नहीं होती, संगठन की मांग पर अमल नहीं होगा, धरना जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular