Saturday, May 4, 2024
Hometrendingशिक्षा : प्रदेश में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल, विभाग ने की...

शिक्षा : प्रदेश में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल, विभाग ने की तैयारी, जारी किए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में अब एक सितंबर से फिर से स्कूलों में रौनक लौटेगी। चार माह बाद कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक स्कूल खोलने की तैयारियां चल रही है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कक्षा 9वीं और 11वीं सुबह 7:30 बजे से और 10वीं व 12वीं की कक्षाएं सुबह 8 बजे से लगेगी। इन कक्षाओं के समय में आधा घंटे का अंतर रखा गया है ताकि ज्यादा भीड़ नहीं हो।

नहीं होगी प्रार्थन सभा…

निर्देशों के अनुसार स्कूलों में प्रार्थना सभा, सामूहिक खेल आयोजन, उत्सव किसी भी तरह की रैलियां नहीं होगी। इन पर रोक रहेगी। विद्यार्थी अपने अभिभावकों की स्वीकृति के बाद ही स्कूल आ सकेंगे। पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

दो पारियों का समय…

दो पारियों में चलने वाले विद्यालयों के समय में बदलाव रहेगा, इसमें पहली पारी कक्षा 9 और 11 वीं 7:30 से 12:30, तो दूसरी पारी में 12:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। इसी तरह कक्षा 10 व 12 वीं की पहली पारी सुबह 8 से दोपहर 1 और दूसरी पारी में दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक चलेगी।

बीकानेर : पांच करोड़ की लागत से सुधरेगी लूणकनसर में सड़कों की दशा, विधायक के प्रयास रंग लाए

बीकानेर Abhayindia.com लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की जल्द ही काया पलट होगी। इसके लिए विधायक सुमित गोदारा के प्रयास रंग लाए। विधायक की ओर से इन सम्पर्क सड़कों के लिए पांच करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए थे, जिनको मंजूरी मिल गई है। विधायक सुमित गोदारा ने बताया की इस राशि से रिडमलसर पुरोहितान ( सागर ) से बायपास तक – 1.5 किमी सड़क 45 लाख रुपए में सुधरेगी। इसी तरह राजासर करणीसर से धीरासर – 3 किमी की सड़क, लागत 90 लाख रुपए, कालू गांव से श्रीडूंगरगढ़ सड़क की और 1.20 किमी सड़क, लागत 36 लाख रुपए,
लूणकरणसर अंडर ब्रिज से भाटो का बास से कालू रोड़ 800 मीटर, लागत 30 लाख रुपए आएगी। इन चारों सड़कों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं।
जल्द कार्य शुरू होगा।

इसके अलावा अन्य सड़कों की भी स्वीकृति जारी हुई, जिनके टेंडर जल्द निकाले जाएंगे। इसमें मुख्य तौर पर शेरेरा से गुसांईसर-3.50 किमी सड़क, लागत 1करोड़ 5 लाख रुपए, बेलासर से गुसांईसर,नापासर रोड – 4.80 किमी लागत 1 करोड़ 44 लाख रुपए, बखुसर से भाटवाला -1.70 किमी सड़क, लागत 50 लाख रुपए आएगी।
विधायक सुमित गोदारा के अनुसार यह सम्पर्क सड़कें बनने से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण जनता को फायदा होगा एवं आवागमन सुलभ होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular