Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : पांच करोड़ की लागत से सुधरेगी लूनकरणसर में सड़कों की...

बीकानेर : पांच करोड़ की लागत से सुधरेगी लूनकरणसर में सड़कों की दशा, विधायक के प्रयास रंग लाए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की जल्द ही काया पलट होगी। इसके लिए विधायक सुमित गोदारा के प्रयास रंग लाए। विधायक की ओर से इन सम्पर्क सड़कों के लिए पांच करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए थे, जिनको मंजूरी मिल गई है। विधायक सुमित गोदारा ने बताया की इस राशि से रिडमलसर पुरोहितान ( सागर ) से बायपास तक – 1.5 किमी सड़क 45 लाख रुपए में सुधरेगी। इसी तरह राजासर करणीसर से धीरासर – 3 किमी की सड़क, लागत 90 लाख रुपए, कालू गांव से श्रीडूंगरगढ़ सड़क की और 1.20 किमी सड़क, लागत 36 लाख रुपए, लूणकरणसर अंडर ब्रिज से भाटो का बास से कालू रोड़ 800 मीटर, लागत 30 लाख रुपए आएगी। इन चारों सड़कों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं।

इसके अलावा अन्य सड़कों की भी स्वीकृति जारी हुई, जिनके टेंडर जल्द निकाले जाएंगे। इसमें मुख्य तौर पर शेरेरा से गुसांईसर-3.50 किमी सड़क, लागत 1करोड़ 5 लाख रुपए, बेलासर से गुसांईसर,नापासर रोड – 4.80 किमी लागत 1 करोड़ 44 लाख रुपए, बखुसर से भाटवाला -1.70 किमी सड़क, लागत 50 लाख रुपए आएगी। विधायक सुमित गोदारा के अनुसार यह सम्पर्क सड़कें बनने से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण जनता को फायदा होगा एवं आवागमन सुलभ होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular