Friday, April 26, 2024
Hometrendingशिक्षा: वार्षिकोत्सव में गीत-संगीत की प्रस्तुतियां, सरकारी स्कूलों में मनाए जा रहे...

शिक्षा: वार्षिकोत्सव में गीत-संगीत की प्रस्तुतियां, सरकारी स्कूलों में मनाए जा रहे समारोह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिकोत्सव और पुरस्कार समारोह मनाए जा रहे हैं। आज कई स्कूलों में समारोह आयोजित किए गए।

इसमें विद्यार्थियें ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस दौरान उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। हर्षो का चौक स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। वरिष्ठ अध्यापक आनंद पारीक ने बताया कि राज्य सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह वार्षिकोत्सव मनाया गया है।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक रूपेश कृष्ण व्यास ने अभिभावकों से नामांकन व उपस्थिति शतप्रतिशत करने की अपील की। साथ व सत्र 2019-2020 में विद्यालय के 88.89 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी संतोष हर्ष वरिष्ठ अध्यापिका और संगीता शर्मा अध्यापिका के नेतृत्व में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शारीरिक शिक्षक हर्षवर्धन हर्ष के निर्देशन में योगासन का प्रदर्शन किया।

इनका हुआ सम्मान…

सत्र 2019-2020 में विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों का सम्मान किया गया व प्रतिभाशाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। संयोजक नवनीत व्यास थे।

यहां भी हुआ कार्यक्रम…

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डारों का मौहल्ला में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनााया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शाला के होनहार विद्यार्थियों, शाला के अध्यापक अजय कुमार मारू एवं शिक्षा विभाग के प्रेक्षक दिनेश उन्नेजा का सम्मान किया गया। इस मौके पर उषा पारिक व चन्द्रप्रकाश पारिक अतिथि के रूप में मौजूद रहे । संचालन शाला अध्यापिका चन्द्रकला भादाणी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular