बीकानेर abhayindia.com शिवबाड़ी स्थित शिक्षा हाई स्कूल में कोरोनो वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए मास्क का वितरण किया गया। शाला प्रिंसिपल सीमा वालिया ने बताया कि विद्यार्थियों को मास्क वितरण के साथ उन्हें संक्रमण न फैले इसके उपाय भी बताए गए।
शिक्षा हाई स्कूल चैयरमेन रोचक गुप्ता ने विद्यार्थियों को छींकते व खांसते समय मुंह पर हाथ अथवा रुमाल रखने, दिन में 5-6 बार हैंडवॉश करने तथा कोई भी चीज खाने से पहले हाथ साफ रखने के लिए कहा गया।