Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : मनमानी से बाज नहीं आ रहे निजी बस ट्रेवल्‍स, सिस्‍टम नजर...

बीकानेर : मनमानी से बाज नहीं आ रहे निजी बस ट्रेवल्‍स, सिस्‍टम नजर आ रहा पस्‍त…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बढ़ती सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए सरकार लाख जतन करे, लेकिन निजी बस ट्रेवल्स अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। महज एक चालक के भरोसे कई जिंदगियां दांव पर लगी है। चालक नियम विरुद्ध बसों के केबिनों तक सवारियां बिठा रहे हैं। इतना ही नहीं बसों में सवारियों के बोझ से ज्यादा माल का लदान हो रहा है। इन्हें जांच करने वाला परिवहन विभाग सिर्फ परमिट, टैक्स व कागजों की जांच तक ही सीमित होकर खानापूर्ति कर रहा है।

बीकानेर से प्रतिदिन दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद व एमपी में डेली कई बसें जाती हैं तो बाहर राज्यों की कई बसें यहां आती हैं, लेकिन उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। नियम कायदों को ताक पर रखकर चल रही लंबी दूरी की लक्जरी बसों की जांच करने के मामले में पुलिस भी अपने हाथ खींचे हुए है।

बीकानेर क्राइम : चोर हुए कैमरों में कैद, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से दूर

इनकी प्रभावी ढंग से जाये कि जाये तो एक भी लग्‍जरी बस नियमों पर खरी नहीं उतरी। 700-800 किलोमीटर की लम्बी दूरी तक एक ही चालक के गाड़ी चलाते है। अधिकांश बसों में नियम विरुद्ध केबिनों में सवारियां भरी थी तो डिक्की में सवारियों से ज्यादा भार तक माल भरा रहता है। यह सब पिछले कई सालों से चल रहा है, लेकिन कार्यवाही के नाम पर आज तक किसी भी जिम्मेदार ने कदम नहीं उठाये।

ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब दुर्घटना न हो

ऐसा कोई भी दिन नहीं बीतता जब जिले में कोई सडक़ दुर्घटना घटित नहीं होती हो। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने को कम करने के लिए पुलिस ने ब्लेक स्पोट व दुर्घटना जॉन को चिहिृत कर उस पर काम किया, इससे दस 10 दुर्घटनाओं में कमी आई लेकिन मौत का आंकड़ा और बढ़ गया। यह आंकड़ा नियम विरुद्ध वाहन चलाने, नशे व तेज स्पीड में वाहन चलाने के कारण होना सामने आया। अधिकांश लोगों को साइड तक का ज्ञान नहीं। दूसरी ओर जिले में खराब यातायात व्यवस्था भी दुर्घटना का बड़ा कारण बनकर सामने आ रही है।

बीकानेर : श्याम अध्यक्ष, रवि मंत्री, रामचन्द्र कोषाध्यक्ष और महावीर प्रचार मंत्री निर्वाचित

कोरोना वायरस को लेकर हनुमान बेनीवाल ने की गांधी परिवार पर टिप्पणी, कहा ज्यादातर इटली से …. देखें वीडियो

कोरोना वायरस पर अब तक की स्थिति ‍: कुल 3,542 नमूनों में से अब तक 29 मामलों की पुष्टि, 92 नमूनों…

राजस्थान हाईकोर्ट में 6 न्यायाधीशों की नियुक्ति में बीकानेर मूल के व्‍यास भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular