बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कक्षा छोड़ कर धूप सेकना राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवीकुंड सागर स्कूल के एक गुरुजी को महंगा पड़ गया। शुक्रवार को स्कूल समय में इतिहास के व्याख्याता राजेश पंवार सहित एक अन्य शिक्षक और एलडीसी कक्षा के बाहर धूप में बैठे वार्तालाप कर रहे थे।
इस दरम्यान माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल स्कूल परिसर में औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। यह नजारा देख निदेशक ने शिक्षकों को फटकार लगाई और प्रिंसिपल के बारे में पूछा। पता चला प्रिंसिपल किसी काम से तहसीलदार के पास गए हुए है। चार्ज इतिहास के व्याख्याता राजेश पंवार के पास था। निरीक्षण के दौरान इतिहास के व्याख्याता का बोर्ड कक्षाओं का पाठ्यक्रम भी पूर्ण नहीं पाया गया। शिक्षा निदेशक ने पंवार को निलंबित कर अन्य शिक्षक और एलडीसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि निलंबन काल के दौरान व्याख्याता का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा।
आईजी ने इन शख्सियतों को कहा- आप चाहेंगेे तो ऐसे सुधर जाएंगे अपराधी…
पुलिस महकमे में चल रही ‘तबादला एक्सप्रेस’, एक और लिस्ट हुई जारी…