Saturday, April 27, 2024
Hometrendingशिक्षा विभाग: प्रदेश में 18 जनवरी से फिर बजेगी स्कूल की घंटी,...

शिक्षा विभाग: प्रदेश में 18 जनवरी से फिर बजेगी स्कूल की घंटी, प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करेंगे निरीक्षण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रदेश में कोविड-19 के कारण बंद रही शिक्षण संस्थाओं में एक बार फिर से 18 जनवरी से शिक्षण कार्य शुरू होगा। हालांकि इसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को ही बुलाया जाना है। इसमें परिजनों की सहमति भी जरूरी होगी।

शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर शैक्षणिक कार्य के लिए तैयारी कर रहा है। पहले दिन प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों को अपने समीप के स्कूल का निरीक्षण करना होगा। इस संबंध में राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने निदेशालय को निर्देश दिए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने उक्त निर्देशानुसार इस संबंध में संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर को अवगत कराया है।

मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार एक लंबे अन्तराल के बाद विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू करने से पूर्व राज्य सरकार ने विद्यालय संचालन की एसओपी जारी की है। कोविड-19 से समाज में व्याप्त चिन्ता दूर करने, राज्य सरकार के प्रयासों से अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में सकारात्मक विश्वास पैदा करने के लिए किए जाने वाले अतिरिक्त प्रयासों के तहत जिलों में कार्यरत अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, विद्यालय दोबारा खोले जाने के दिन अपने पदस्थापन स्थान के निकट के उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वयं जाकर विजिट करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular