







बीकानेर Abhayindia.com उत्तरप्रदेश की अखिल भारतीय साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रेरणा परिवार की ओर से बीकानेर के प्रोफेसर डॉ.अजय जोशी का चयन ‘संपादक श्री’ सम्मान के लिए किया गया है।
संस्था की ओर से साहित्य विधाओं में प्रकाशित होने वाली पत्रिकाओं के उत्कृष्ट संपादन के लिए यह सम्मान दिया जाता है । प्रेरणा परिवार के संथापक विजय तन्हा ने बताया कि इस बार 16 फरवरी को शाहजहांपुर में ऑनलाइन समारोह में यह सम्मान जोशी को अर्पित किया जाएगा।
प्रो.डॉ.अजय जोशी बीते 30 साल से बहुभाषी और बहुविषयी पत्रिका ‘मरु व्यवसाय चक्रÓ का सम्पादन कर रहे हैं । यह पत्रिका साहित्य, कला और संस्कृति को समर्पित है । इसमें देश भर के प्रतिष्ठित रचनाकारों के साथ नए रचनाकारों की रचनाएं भी प्रकाशित होती है। डॉ.जोशी इसके साथ दो साझा काव्य संकलनों के परामर्शदाता संपादक का कार्य भी कर चुके हैं । इनका एक व्यंग्य संग्रह ‘मैं आम आदमी हूँ’ प्रकाशित हो चुका है।
साथ ही देश-विदेश के श्रेष्ठ व्यंग्यकारों के चार साझा व्यंग्य संकलनों में भी इनके व्यंग्य चयनित और प्रकाशित है । व्यंग्य के साथ-साथ डॉ.जोशी रोजगार मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास, आर्थिक और पारिवारिक विषयों पर निरन्तर लेखन कर रहे हैं। इनकी रचनाएं देशभर के प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।



