Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : व्यास को मिला राज्य स्तरीय "राजस्थान गौरव" सम्मान

बीकानेर : व्यास को मिला राज्य स्तरीय “राजस्थान गौरव” सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रविवार को जयपुर के ग्रांड उनियारा होटल सभागार मे युवा संस्कृति संस्थान की ओर से राजस्थान गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुवा जिसमें कला, संस्कृति, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र थे जिन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम मे संबोधित करते हुवे राष्ट्र एकता की शपथ दिलवाई। विशिष्ट अतिथि राजस्थान के ऊर्जा एवं कला मंत्री बी डी कल्ला मौजूद थे जिन्होंने सम्मानित विभूतियों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि कलाकार समाज और शहर के नगीने होते है एवं कोई कला छोटी नही होती है।

 

इस  मौके पर बीकानेर के कलाकार के द्वारा विश्व की सबसे बड़ी व सबसे छोटी पगड़ी बांधने व पगड़ी कला को लन्दन, वियतनाम, जापान व अमेरिका आदि देश विदेश में पंहुचाने एक साथ कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर साफा विशेषज्ञ पवन व्यास को राजस्थान गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। डॉ अमित पुरोहित एवं राहुल व्यास ने बताया कि ये बीकानेर के लिए गौरव की बात है क्योंकि सबसे कम उम्र मे यह सम्मान पाने वाले पवन व्यास बीकानेर के पहले कलाकार है। पवन व्यास ने सबका आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि यह सम्मान मेरे गुरु और शहर के नाम है। कार्यक्रम मे न्यायधिपति गोवर्धन लाल, बिट्ठल बिस्सा, चित्रा गोयल, सुरेश मिश्रा, एच सी गणेशिया, शरद चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular