बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज (ईसीबी) के कार्मिकों की ज्वाइनिंग की मांग को लेकर भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे आमरण अनशन के 32वें दिन हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि एक माह के बाद भी मंत्री, मुख्यमंत्री व प्रशासन नींद से नहीं जागा है। हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना करके जनता के समक्ष अपनी तानाशाही छवि को प्रदर्शित कर रहे मंत्री व मुख्यमंत्री को करारा जवाब दिया जाएगा। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि ईसीबी कर्मचारियों के न्याय हेतु संघर्षरत अनशनकरियों को इस तानाशाह राजस्थान सरकार से लडऩे की शक्ति प्रदान करने और सरकार को सद्बुुद्धि के लिए हनुमान चालीसा के पाठ किए गए।
अनशन स्थल पर डॉ. भगवान सिंह मेडतिया, सुभाष गोयल, करणीसिंह राजपूत, विनोद भंसाली, रतनलाल जयपाल, जसराज सिवर, लक्की पँवार, रतनलाल पारीक, जितेन्द्र भाटी, महेंद्र जनागल, उगमसिंह भाटी, भवरसिंह, गुमानसिंह, रूपसिंह, तेजाराम राव, राजेन्द्र शर्मा, सुभाष गोदारा, लक्ष्मण चौधरी, राकेश खीचड़, मधुसूदन शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड़, विष्णु तंवर, भव्य भाटी, पंकज कच्छावा, पवन सुराणा, मोहनलाल पडि़हार, दिनेश सांखला, मालचंद जोशी, टेकचंद यादव, शम्भू गहलोत, कन्हैयालाल सांखला, विशाल चौपड़ा, कनजी, सेवाराम अग्रवाल, राजेन्द्र व्यास, अजीतसिंह चारण, आदर्श शर्मा, लोकेश छाबडा, लोकेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। अनशन पर नरपतसिंह भाटी, घनश्याम जाजड़ा, महेन्द्र सिंह राठौड़, गौरीशंकर देवड़ा एवं सत्यनारायण कच्छावा डटे हैं।