बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर को छोटी काशी ऐसे ही नहीं कहा जाता। यहां के लोगों में अपने आराध्य के प्रति अटूट आस्था है। इसी का उदाहरण है कि यहां से सालपर्यंत पैदल यात्राओं का दौर चलता रहता है। इसी क्रम में बीकानेर से द्वारकाधीश धाम (गुजरात) की करीब 12 सौ किलोमीटर दूरी की पैदल यात्रा शुरू हो गई है। द्वारकाधीश के जयघोष के साथ यात्री आगे बढ रहे हैं। यात्रा को लेकर जबर्दस्त उत्साह है।
यह पैदल यात्रा धनराज पारीक की अगुवाई में 15 दिसम्बर को पारीक से चौक रवाना हुई, जो 16 दिसम्बर को कोलायत पहुंच गई है। जहां बीकानेर के रोहित व्यास सहित अनेक सेवाभावियों ने पैदलयात्रियों का स्वागत सत्कार किया। आपको बता दें कि पैदल संघ में 14 श्रद्धालु शामिल हैं। संघ में शामिल धनराज पारीक, मनमोहन सुथार ने बताया कि उनका संघ लगातार पांचवें साल द्वारकाधीश धाम के दर्शनों के लिए पैदल रवाना हुआ है।