बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा आम चुनाव 2018 के जिला बीकानेर के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 11 दिसम्बर को स्थानीय पोलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना के दौरान पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) की ओर से पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार की गई हैं -:
1. रोटरी सर्किल से पटेलनगर तिराहा व पटेल नगर तिराहा से राजवंश सर्किल तक की सड़क पर आम यातायात बंद रहेगा। इस ओर से आने जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों से आ-जा सकेंगे।
2. पोलिटेक्निक कॉलेज में आने वाले अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग रोटरी क्लब के सामने वाले कॉलेज गेट से प्रवेश कर कॉलेज के बांयी तरफ की खाली जगह पर होगी।
3. मतगणना ड्यूटी में लगे कर्म चारियों के वाहनों के लिए पोलिटेक्निक गेट के मुख्य द्वार से प्रवेश कर गेट के दाहिनी तरफ के खाली मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
4. प्रत्याशी व अभिकर्ताओं के लिए राजवंश सर्किल की ओर से प्रवेश कर आईटीआई परिसर में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
नतीजों से पहले ही सरकार बनाने की कवायद, इस बार बनेंगे दो डिप्टी सीएम?
चुनाव का उत्साह चरम पर : नतीजों से पहले ही लगा दिया जीत की बधाई का होर्डिंग…