Thursday, January 16, 2025
Hometrendingडूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों का नेट परीक्षा और रिसर्च फेलोशिप में सुयश

डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों का नेट परीक्षा और रिसर्च फेलोशिप में सुयश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजकीय डूंगर कॉलेज के भू गर्भ विज्ञान विभाग ने हाल ही में अपने स्नातकोतर के छात्रों की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में सफलता का जश्न गर्व के साथ मनाया। इस वर्ष, कॉलेज के 2023 सत्र के छह, 2024 सत्र के दो और 2022 सत्र के एक छात्र ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिनमें से तीन छात्रों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ़) भी हासिल किया है।

2023 सत्र से ममता पूनिया और शिवानी पूनिया ने नेट जेआरएफ़ में सफलता प्राप्त की है, जबकि राहुल कुमार, गजेन्द्र नेहरा, और मुन्नी राम ने नेटलेक्चरशिप (एल एस) क्वालीफाई किया। 2024 सत्र से हर्ष वर्धन और रनजीत सोंगरा ने भी नेटक्वालीफाई किया, और 2022 सत्र के रजत हटीला ने नेटजेआरएफ़में सफलता प्राप्त की।

महाविधालय के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने छात्रों तथा विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि “भूविज्ञान के छात्रों की उल्लेखनीय सफलता पर मुझे अत्यधिक गर्व है। यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और हमारे संकाय के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का प्रमाण है।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता हमारे विभाग की उस परंपरा को सशक्त बनाती है कि जिसमें उच्चस्तरीय पेशेवर तैयार किए जाते हैं जो अनुसंधान और अकादमिक क्षेत्र में योगदान देने के लिए तत्पर हैं।

विभागीय अलूमनी सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. शिशिर शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा, “यह देखकर खुशी होती है कि हमारे वर्तमान छात्र इस परंपरा को उत्कृष्ट परिणामों के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। हमें विश्वास है कि वे भूविज्ञान के क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे और भविष्य के छात्रों को ऊँचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेंगे।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular