मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में व्यस्ततम बाजारों और गल्र्स स्कूल कॉलेजों के आसपास मनचलों और असमाजिक तत्वों द्वारा युवतियों और छात्राओं से छेडख़ानी की घटनाएं अब नई बात नहीं रही। युवतियों-छात्राओं को ऐसी घटनाओं से आये दिन सामना करना पड़ता है, लेकिन लोक-लाज के डर से ज्यादातर पीडि़ताएं इनका खुलासा नहीं करती।
मनचलों और सड़क छाप मजनुओं को लेकर शहर में सबसे ज्यादा परेशानी फड़ बाजार, श्रीतोलियासर मार्केट, खजांची मार्केट, राजीव गांधी मार्ग, पुरानी जेल रोड़, जयनारायण व्यास कॉलोनी सर्किल, सार्दुलगंज, शिवबाड़ी चौराहा, रथखाना कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, पुलिस लाइन चौराहा, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट के बाहर, बिनानी कन्या कॉलेज, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सर्किल आदि क्षेत्रों में हैं। यहां मनचले युवकों के अलावा आदतन अपराधी भी सरेराह युवतियों और छात्राओं से छेडख़ानी करते देखे जा सकते है।
पुलिस नहीं दिखा रही गंभीरता
शहर में युवतियों और छात्राओं के लिये परेशानी का सबब बने मनचलों और सड़कछाप मजनंूओं को सबक सिखाने के मामले में पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है। इसके चलते उनके हौसलें बुलंद है, जबकि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ए.पौन्नूचामी के कार्यकाल में यहां सड़कछाप मजनूंओं और मनचलों को सबक सिखाने के लिये धमाकेदार अंदाज में ऑपरेशन रोमियो चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत शहर में शोहदों को काबू करने के लिए सादा वर्दी में महिला कांस्टेबलों को मैदान में उतारा गया गया और बड़ी तादाद में आवारा तत्वों तथा सड़क छाप मजनूंओं की धरपकड़ कर उन्हें थानों की हवा खिलाई गई।
शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन
शहर में तीज-त्यौहारों के अवसर पर श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर में विशेष कानून व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंध करने की मांग को लेकर श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शुक्रवार को नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा से मिला।
शिष्टमंडल ने बताया कि आने वाले दिनों में बड़ी तीज, धमोली, ऊभछठ, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी आदि पर्व हैं। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में कई असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। पर्व के दौरान खासतौर से महिला श्रद्धालुओं की आवा-जाही ज्यादा रहती है। ऐसे में क्षेत्र में विशेष कानून व्यवस्था की आवश्यकता महसूस की जा रही है। शिष्टमंडल में सचिव सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तंबोली, विनोद महात्मा, अशोक सोनी, हरिप्रकाश सोनी, महेन्द्र सोनी, शिवप्रकाश सोनी, घनश्याम महात्मा, धीरज जैन, कुमार दरगड़ आदि शामिल थे।
हथियार की नोक पर लूट की दो वारदातें, गिरफ्त में आए कुख्यात आरोपी
छेडख़ानी की घटनाओं से नाराज एस.पी. ने दिखाए तेवर, ये किए इंतजाम…