Monday, November 25, 2024
Hometrendingजयपुर-बीकानेर फ्लाइट बंद होने से इनको हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी

जयपुर-बीकानेर फ्लाइट बंद होने से इनको हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में नाल एयरपोट से जयपुर की दैनिक फ्लाइट बंद होने से पर्यटकों की संख्या पर खासा असर पडऩा शुरू हो गया है। 27 अक्टूबर से जयपुर से बीकानेर के बीच हवाई सेवा स्थगित हो गई थी। उसके बाद पर्यटकों की संख्या में निरंतर कमी आई है।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारत में आने वाले विदेशी पर्यटक राजस्थान के लिए अपना पूरा कार्यक्रम बनाकर आते है। लेकिन दैनिक फ्लाइट के बंद होने से पर्यटकों के बीकानेर आने के कार्यक्रम बाधित हो जाते है। कई देशी-विदेशी पर्यटक फ्लाइट में कम समय लगने से जयपुर से सीधा बीकानेर आते है और उसके बाद जैसलमेर होते हए दिल्ली चले जाते है। इन दिनों बीकानेर में अक्टूबर से मार्च तक पर्यटक सीजन रहता है। ऐसे मे यह फ्लाइट बंद होने से देशी-विदेशी पर्यटकों पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है।

पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह के अनुसार जैसलमेर की तरह बीकानेर में भी अहमदाबाद व मुंबई से हवाई सेवा को जोड़ दिया जाए तो इससे बीकानेर के पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी प्रभाव पड़ेगा। यहां भी पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी।

कारण स्पष्ट नहीं
बीकानेर नाल एयरपोर्ट इंचार्ज राधेश्याम मीणा के अनुसार बीकानेर से जयपुर फ्लाइट बंद होने का कोई कारण सामने नहीं आया है। ज्यादातर पर्यटक दिल्ली से बाते है लेििकन कुछ पर्यटक जयपुर से आते है।

पर्यटकों को हो रही है परेशानी
राजस्थान टूरर्स प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक अर्जुनसिंह के अनुसार जयपुर से बीकानेर की फ्लाइट बंद होने से पर्यटकों पर असर पड़ रहा है। यह फ्लाइट पर्यटकों के लिए एक अच्छी सुविधा थी। कई देशी-विदेशी पर्यटक कम समय के लिए बीकानेर आना चाहते है तो उनके लिए अब काफी परेशानी हो रही है। कई देशी-विदेशी पर्यटक जयपुर से बीकानेर व जैसलमेर जाते है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular