Saturday, April 19, 2025
Hometrendingबीकानेर में नशे पर प्रहार, दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध मादक पदार्थ बरामद

बीकानेर में नशे पर प्रहार, दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध मादक पदार्थ बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोटगेट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के मामलों में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी गुरदीप और अशोक के पाससे 16.8 किलो अवैध डोडा पोस्‍त बरामद किया गया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में हरिशंकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर दीपचन्द के सुपरविजन में कोटगेट थानाप्रभारी गोविन्द सिंह द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद फरोक्त में लगे आपराधिक प्रवृति के लोगों की विशेष निगरानी रखी गई। इसी क्रम में देर रात्रि गश्त के दौरान रेलवे ग्राउण्ड डीआरएम ऑफिस रोड़ पर गुरदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह जाति जट सिख उम्र 57 साल निवासी जगींर फौजी वाली गली किकर दास मौहल्ला बस अड्डा पुलिस चौकी जिला भटिण्डा पंजाब को अवैध मादक पदार्थ 06.530 किलो डोडा पोस्त सहित व माल गोदाम रोड पर अशोक कुमार पुत्र बल्लूराम जाति वाल्मिकी उम्र 38 साल निवासी रेल्वे हॉस्पिटल परसराम नगर मकान नम्बर 18 ई रेल्वे कॉलोनी पुलिस थाना कनाल जिला भटिण्डा पंजाब को अवैध मादक पदार्थ 09.550 ग्राम डोडा सहित गिरफ्तार कर थाना कोटगेट में एनडीपीएस एक्ट के तहत 02 प्रकरण दर्ज कर कुल 16.08 किलो डोडा पोस्त जप्त किया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम:

गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोटगेट

राजेन्द्र कुमार उनि पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर

प्रवीण हैडकानि 138 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर

बंशीलाल हैडकानि 240 पीएस कोटगेट बीकानेर

अशोक पाल हैडकानि 3112 पीएस कोटगेट बीकानेर

हंसराज हैडकानि 256 पीएस कोटगेट बीकानेर

मुनीराम कानि 410 पीएस कोटगेट बीकानेर

संजय कुमार कानि 492 पीएस कोटगेट बीकानेर

गणेशाराम कानि 1607 पीएस कोटगेट बीकानेर

ताराचंद कानि 1865 पीएस कोटगेट बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular