Tuesday, May 6, 2025
Hometrendingबीकानेर में कल से सम-विषम तिथियों पर होगी पेयजल की आपूर्ति

बीकानेर में कल से सम-विषम तिथियों पर होगी पेयजल की आपूर्ति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हरिके बेराज से इंदिरा गांधी नहर में पानी बंद हो गया है। इसके साथ ही बीकानेर शहर में 8 मई से समविषम (ओडइवन) फार्मूले से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए शहर के इलाकों को दो भागों में विभाजित किया गया है।

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि इसके आधार पर जिस दिन एक क्षेत्र में पानी मिलेगा, उस दिन दूसरे क्षेत्र में आपूर्ति नहीं होगी। ओड यानी सम 2, 4, 6, 8 10 तारीख पर आधे शहर में पानी आपूर्ति होगी। वहीं, इवन यानी विषम 1, 3, 5, 7, 9 तारीख को आधे क्षेत्रों में पानी आपूर्ति होगी।

सम तारीख में यहां होगी पेयजल आपूर्ति : जेलवेल टंकी से जुड़े कोटगेट, फड़बाजार, पठान मोहल्ला, जोशीवाड़ा, कसाईबारी, छीपों का मोहल्ला, स्टेशन रोड, गुर्जरों का मोहल्ला, धोबीतलाई, केईएम रोड, भैरूंजी गली, मॉर्डन मार्केट गोगागेट टंकी से जुड़े इलाके जिसमें गुर्जरों का मोहल्ला, बांद्रा बास, शर्मा कॉलोनी, सेंट्रल जेल, बीछवाल गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल, करणीनगर, गांधी कॉलोनी, कैलाशपुरी, समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफसीआई गोदाम, मुक्ताप्रसाद के सभी से टर, सर्वोदय बस्ती, नत्थूसर टंकी के बारहगुवाड़, साले की होली, मोहता चौक, दम्‍माणी चौक, बिनाणी चौक, तेलीवाड़ा, चूनगरों का मोहल्ला, सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, जनता प्याऊ करमीसर, नयाशहर टंकी से जुड़े चौखूंटी, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, पूगल रोड, बंगला नगर, लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी के आचार्यों का चौक, ढडढों का मोहल्ला, बड़ा बाजार, लोहारों का मोहल्ला, छबीली घाटी, बागडिय़ों का मोहल्ला, नाहटों का चौक, रामपुरिया सुधारों की छोटीबड़ी गुवाड़, शीतला गेट, गोपेश्‍वर बस्ती, हंसा गेस्ट हाउस, जैन कॉलेज के आसपास के क्षेत्र।

विषम तारीख में यहां होगी आपूर्ति : स्टेडियम टंकी के पुरानी गिन्नाणी, सादुल कॉलोनी, हनुमान हत्था, माजीसा का बास, रथखाना, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टों का बास, सांखूडेरा टंकी के कमला कॉलोनी, फड़बाजार, सुभाषपुरा, कुचीलपुरा, अमरसिंहपुरा, विवेकनगर, पजाबगिरान, जेएनवी टंकी के व्यास कॉलोनी के सभी सेक्‍टर, चाणक्‍य नगर, शिवबाड़ी, तिलक नगर, खतूरिया कॉलोनी, नागणेचीजी टंकी के साउथ विस्तार, पवनपुरी, शास्त्री नगर, नागणेची स्कीम, वल्लभगार्डन, सांगलपुरा, रानीबाजार टंकी के रानीबाजार इंडस्ट्रियल रोड 1 से 11 तक, घड़सीसर, पंचमुखा भगवानपुरा, चौपड़ा कटला, तिलकनगर के आसपास का क्षेत्र, भीनासर टंकी के हरिरामजी, सेठिया मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, किसमीदेसर, गंगाशहर टंकी के सुजानदेसर, अमरपुरा बास चोपड़ाबाड़ी, खारिया टंकी के शिया बस्ती, इंदिरा चौक, चौधरी कॉलोनी, आदर्श स्कूल के आसपास, सुजानदेसर, श्रीरामसर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी व उसके आसपास का क्षेत्र।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular