









बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल में पेयजल संकट के चलते मरीजों व उनके परिजनों को आ रही परेशानी को लेकर शहर भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा की अगुवाई में भाजपा नेता व रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य मंगलवार को कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. देवेंद्र अग्रवाल से मिले। शिष्टमंडल ने उन्हें अवगत कराया कि अस्पताल में दानदाताओं की ओर से अनेक पीने के पानी के लिए प्याऊ खुलवाई गई पर प्रशासन की अनदेखी से वो बंद पड़ी है। उन्हें साफ करवाकर तुरंत शुरू कराया जाना चाहिए।
शिष्टमंडल ने रोट्रेक्ट क्लब व भामाशाहों के सहयोग से हम चार नए जल मंदिर बनाने की बात कही जिसमें फिल्टर, आरो, चिलिंग प्लांट युक्त स्वच्छ व ठंडा पानी आमजन को उपलब्ध हो सके। कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने कहा दो दिन में अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही के साथ हम मुआयना कर जगह सुनिश्चित करेंगे। जल्दी इन नवीन जल मंदिर का काम शुरू करने का एमओयू के तहत संस्था को जलमंदिर की मंजूरी दे देंगे। शिष्टमंडल में जिला कार्यकारणी सदस्य मनीष सोनी, खेल प्रकोष्ठ संयोजक जतिन सहल, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, रोट्रेक्ट क्लब के गौरव चौधरी, गौरव मूंधड़ा उपस्थित रहे।
करौली आगजनी मामले पर जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमेटी, घटनास्थल पर जाकर…
सीएम गहलोत का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…
बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी
राजस्थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी





