बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोठारी हॉस्पीटल बीकानेर में 25 अगस्त शनिवार को घुटना एवं जोड़ प्रत्यारोपण सुपर स्पेश्यलिटी विशेषज्ञ की विशेष सेवाएं उपलब्ध होगी। अस्पताल के महाप्रबन्धक दिनेश आचार्य ने बताया कि शैल्बी हॉस्पीटल जयपुर के घुटना एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. मिहिर थानवी अपनी सुपर स्पेश्यलिटी सेवाएं प्रदान करेंगे।
डॉ. थानवी ने जोड़ प्रत्यारोपण में एमसीएच शैक्षणिक योग्यता इंग्लैण्ड से प्राप्त की। अस्पताल के महाप्रबन्धक आचार्य ने बताया कि डॉ. थानवी कूल्हा, घुटने एवं जोड़ प्रत्यारोपण तथा आर्थोस्कोपी में सिद्धहस्त है। इनकी सेवाएं प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को उपलब्ध होगी।