




बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के डॉ.जय किशन सुथार ने पूरे राजस्थान में आरपीएससी अजमेर बोर्ड की वरीयता सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है।
डॉक्टर सुथार अपने कार्य क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी में पहले स्थान से पास हुए हैं। सुथार समाज एवं समस्त बीकानेर वासियों में खुशी की लहर है। सुथार के आज बीकानेर आगमन पर समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाकिशन मांडण, लालचंद खोखा, शिवरतन बरड़वा, रामचंद्र कुलरिया,पवन माकड़, श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान के कोषाध्यक्ष शिवम बामणिया, पूर्व अध्यक्ष चतुर्भुज नागल, पूर्व मंत्री परमेश्वर चुयल, शिव मांडण,मांडण समाज सेवी पप्पू बरड़वा, गोपाल कुलरिया, शिवशंकर बरड़वा, जगदीश नागल,बुलाकी चुयल,
श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के जिलाध्यक्ष झंवर नागल गजेंद्र लदरेचा, शिव चुयल, आईदान, मांडण लाल चंद,नवरतन, शुभम, धनराज गोविंद हरीश चंदन, नरेंद्र सिंह, नरसी राम , सोनी बलदेव, महेश सुथार, गणपत सोनी अनिल मंगलाव, नंद किशोर व्यास, धनराज व्यास, बाबूलाल सारस्वत,ओम नगर मोहल्ला विकास समिति,पूगल रोड, मेडिकल कॉलेज हल्दीराम कार्डियो सेंटर के समस्त स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित थे।





