Saturday, December 21, 2024
Hometrendingडॉ. निष्‍ठा ने बच्‍चों को समझाया, अच्‍छी नहीं है सुपारी, फास्टफूड व टॉफी की ये...

डॉ. निष्‍ठा ने बच्‍चों को समझाया, अच्‍छी नहीं है सुपारी, फास्टफूड व टॉफी की ये जिद….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जस्सूसर गेट के बाहर स्थित डॉ. श्याम अग्रवाल बाल चिकित्सालय में संचालित मल्टीस्पेशिलिटी डेंटल सेंटर की ओर से शनिवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी की ग्वाल बाल इंग्लिश मीडियम स्कूल में निशुल्क दंत चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अस्पताल की दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निष्ठा अग्रवाल ने करीब 300 से अधिक बच्‍चों के दांतों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया।

डॉअग्रवाल ने दांतों के सौन्दर्यबच्‍चों में दांतों की बीमारियांदांतों की सफाईदांतों की खराबी से होने वाले रोगों की जानकारी दी। उन्होंने बच्‍चों व शिक्षिकाओं के दांतों के उपचार से संबंधित जिज्ञासाओं को भी प्रश्नोतरी के माध्यम से दूर किया। उन्होंने बताया कि अधिक सुपारीफास्टफूड व टॉफी आदि खाने सेनियमित दांतों की सफाई नहीं करने से दांतों व मुंह की अनेक बीमारियां हो सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को दांतों की सफाई के तरीके भी बताए।

दांतों के रूट केनाल उपचार (आर.सेटी.) व कास्मेटिक विशेषज्ञ डॉ. निष्ठा ने बताया कि रूट केनाल विधि के माध्यम से दांतों को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि वे एक ही दिन में रूट केनाल उपचार के माध्यम से उपचार करने की विशेषज्ञता हासिल की है। पूर्व में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार सोनी ने शिविर का आगाज किया। स्कूल के प्रमुख संतोष कुमार रंगा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular