




बीकानेर abhayindia.com एमजीएसयू के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ.मेघना शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात कर नारी विमर्श आधारित अपनी पुस्तकें उन्हें भेंट की जिसमे मुख्य मंत्री के पूर्व विशेषाधिकारी महेंद्र सिंह राठौड भी उपस्थित रहेl
इससे पूर्व भारतीय इतिहास शोध परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित व भारतीय इतिहास संकलन समिति, जयपुर प्रान्त और इतिहास विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में इतिहास लेखन में गाँधी व समकालीन जन आंदोलन विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मंगलवार को रिसोर्स पर्सन के तौर पर बोलते हुए डॉ. मेघना ने मंच से कहा कि गाँधी महिलाओं की राजनीतिक व सामाजिक चेतना के प्रबल समर्थक थे और देशभर में उनके द्वारा चलाये गए जन आंदोलनों की सफलता में महिलाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण रहीl
बीकानेर नगर निगम : चुनावी मूड में आया बीकाणा, देखें- कलक्ट्रेट में नामांकन का माहौल…
बीकानेर में दिखी घूंघट में लोकतंत्र की झलक, देखें वीडियो
बीकानेर नगर निगम : चुनावी मूड में आया बीकाणा, देखें- कलक्ट्रेट में नामांकन का माहौल…
बीकानेर नगर निगम चुनाव : …इसलिए भाजपा के नरेश जोशी ने कर दी टिकट वापस लौटाने की पेशकश





