Sunday, April 20, 2025
Hometrendingडॉ: कल्‍ला ने अपने प्रशंसकों के बीच ऐसे उठाया पतंगोत्‍सव का लुत्‍फ

डॉ: कल्‍ला ने अपने प्रशंसकों के बीच ऐसे उठाया पतंगोत्‍सव का लुत्‍फ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अक्षय तृतीया पर मंगलवार को बीकानेर में जमकर पतंगबाजी हुई। अलसुबह से ही पतंग के शौकीन लोग छतों पर चढ गए। इस पतंगोत्‍सव का लुत्‍फ उठाने में आम और खास दोनों ही पीछे नहीं रहे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने भी दिन भर में कई जगहों अपने प्रशंसकों के साथ पतंगबाजी की। शाम चार बजे आचार्यों की घाटी क्षेत्र में स्थित रमेश कालू अग्रवाल के निवास पर करीब एक घंटे तक पतंगें उडाई। इसके बाद डॉ. कल्‍ला आचार्यों चौक स्थित सुरेश व्‍यास के निवास पर भी अपने प्रशंसकों के साथ पतंगबाजी का लुत्‍फ उठाया। इस दौरान श्रीलाल व्‍यास, सुशील थिरानी, डॉ. ऋत्विक अग्रवाल, गिरधर जोशी सहित अनेक लोग साथ थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular