Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में डबल मर्डर : काम ज्‍यादा करवाते थे, इसलिए उतार दिया...

बीकानेर में डबल मर्डर : काम ज्‍यादा करवाते थे, इसलिए उतार दिया मौत के घाट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थानान्‍तर्गत बीती रात एक साथ दो युवकों की हत्या ( डबल मर्डर) होने की घटना से सनसनी फैल गई।

थानाप्रभारीी गोविंदसिंह के मुताबिक बीती रात लगभग साढे बारह बजे देवकुंड सागर के माजिसा बास में एक गायों की बाड़े में काम करने वाले एक मजदूर ने अपने दो साथियों की लोहे की भारी रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया। इसकी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य साथियों से पूछताछ की और आरोपी को पीछा किया। आखिरकार आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ टोलनाके के पास पुलिस ने दबोच लिया।

थानाप्रभारी के मुताबिक, जिस गायों के बाड़े में यह संगीन घटना हुई है वो ब्रजेन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह राजपूत का है। बाड़े में दूध डेयरी का संचालन होता है। डेयरी का पूरा कामकाज ब्रजेन्द्र सिंह की पत्नी प्रेम कंवर संभालती है। करीब 80-90 गायों की देख-रेख के लिए ब्रजेन्द्र सिंह ने पांच मजदूर महावीर, धीरज, संदीप, श्रवण व आसु को लगा रखा है। ये डेयरी फार्म में ही रहते थे। बीती रात पांचों मजदूर सो रहे थे, इस दरम्‍यान रंजिश के चलते संगरिया हनुमानगढ़ निवासी संदीप पुत्र रामकुमार मेघवाल (22) ने पास में गहरी नींद में सो रहे राजासर भाटियान निवासी कालू उर्फ महावीर सिंह पुत्र रामसिंह राजपूत (21) व राजासर भाटियान निवासी धीरज पुत्र मदनलाल नायक (19) के सिर पर लोहे की भारी रॉड से वार कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। हत्या के दौरान मजदूर आसू व श्रवणसिंह भी पास में सो रहे थे, चिल्लाने की आवाज सुनकर श्रवण सिंह नींद से जाग गया, उसने बीच-बचाव लेकिन जब तक दोनों की जान जा चुकी थी। श्रवणसिंह ने बाड़े के मालिक ब्रजेन्द्र सिंह को फोन कर पूरी घटना बताई। मौके पर पहुंचे ब्रजेन्द्र सिंह ने देखा कि धीरज व कालू उर्फ महावीर सिंह शव पडे थे।

आरोपी ने यह बताई हत्या की वजह

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वह सभी मजदूरों में से नया था, इसलिए कालू उर्फ महावीर सिंह व धीरज दोनों उससे ज्यादा काम करवाते थे। इसी बात को लेकर 2-3 दिन पहले आरोपी संदीप व मृतकों के बीच झगड़ा हुआ था। तब बाड़े मालिक ब्रजेन्द्र सिंह ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया था। इसके बावजूद आरोपी संदीप ने यह मन बना लिया था कि दोनों का मारना है। इसके चलते आरोपी बीती रात को अकेला कमरे से बाहर सोया था, जहां आधी रात को मौका पाकर गायों को बांधने वाले लोहे के सम्बल से कमरे में घुसकर गहरी नींद में सो रहे धीरज व कालू उर्फ महावीर के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

बीकानेर लोकसभा सीट : पहले चुनाव से अब तक का सफर, ऐसे जीते थे महाराजा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular