बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बीकानेर में डोर टू डोर वैक्सीनेशन की शुरूआत आज जवाहर नगर क्षेत्र से हुई। यहां डॉ. अपूर्वा, डॉक्टर निकिता नसरीन बानो व उर्मिला बिश्नोई के सहयोग से वैक्सीनेशन किया गया।
पर्वतारोही एवं भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष डॉ सुषमा बिस्सा ने बताया की डोर टू डोर वैक्सीनेशन शुरुआत के लिए ही घर-घर जाकर संपर्क किया एवं जो व्यक्ति चल कर घर से बाहर नहीं आ सकते थे उनको घर के अंदर जाकर टीका लगाया। इस तरह की व्यवस्था पर जवाहर नगर के बाशिंदों ने प्रशासन एवं मेडिकल विभाग का हृदय से स्वागत व आभार जताया।
आज डोर टू डोर के दौरान वेन में स्टाफ के साथ को वैक्सीन भेजी गई थी जिसमें जो पहले टीके से वंचित रह गए थे उन्हीं लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। सुषमा बिस्सा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने मोहल्ले में वैक्सीनेशन से वंचित लोगों के लिए अगर संख्या 10 हो तो प्रशासन को फोन कर अपने मोहल्ले में वेन को बुला सकता है।