![Ad](/wp-content/uploads/2025/01/nrk-typing-college.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/11/hi-tech-classes-bikaner.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Arihant-Properties-And-Developers.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2025/01/Nirala-Optical-Bikaner.gif)
मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अपनी परंपरागत सीट की बजाए दूसरी सीट से चुनाव लडऩे के लिए भाग-दौड़ कर रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को तगड़ा झटका लगा है। खबर है कि डूडी इस बार नोखा से सीट बदलकर लूनकरणसर से चुनाव लडऩा चाहते थे, लेकिन पार्टी के हाईकमान ने उनकी दूसरी सीट से चुनाव लडऩे की इच्छा पर पानी फेर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ संकेत दिए हैं कि किसी को भी विधानसभा क्षेत्र बदलकर चुनाव लडऩे का मौका नहीं दिया जाएगा, जिनको भी चुनाव लडऩा है कि वे अपनी पुराने क्षेत्र सीट से ही चुनाव लड़े।
बताया जाता है कि राहुल गांधी का ये फरमान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पास भी पहुंच गया है। इसके बाद से अपनी सीट छोड़ दूसरी सीट से चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी जता रहे नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत पार्टी के उन नेताओं में बैचेनी देखी जा रही है, जो इस बार सीट बदलकर चुनाव लडऩा चाहते थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के दो दर्जन नेता दूसरी सीट से चुनाव लडऩा चाहते हैं। इन्हें अपनी सीट पर हार का डर सता रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें अपनी सीट पर पिछली बार बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। स्थानीय विरोध और अपने अनुकूल माहौल नहीं होने से ये नेता क्षेत्र बदलकर चुनाव लडऩे का मन बनाए हुए हैं।
बताया जाता है कि दूसरी सीट से चुनाव लडऩे के इच्छुक दो दर्जन नेताओं में से कुछ बड़े नामों ने हाल ही में प्रदेश दौरे पर आए कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी के समक्ष के भी दूसरी सीट से चुनाव लडऩे की मांग रखी थी, जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने इन नेताओं को सीट बदलकर चुनाव लडऩे से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद राहुल ने प्रदेश नेतृत्व और स्क्रीनिंग कमेटी को भी साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी सीट बदलकर चुनाव लडऩे की इजाजत नहीं दी जाए।
सिस्टम को नहीं दिख रहे ये ‘मौत के कुएं’, डेढ़ महीने में जख्मी हो गए दर्जनों लोग
विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर मानवेन्द्र सिंह ने किया चौंकाने वाला ऐलान
बाजार में धनतेरस से पहले होगी धनवर्षा, 30 साल बाद बैठ रहा ये योग…
![Ad](/wp-content/uploads/2023/03/Mn-Hospital-Bikaner.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Roopji.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Goyal.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/05/development-ultrasound.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2021/12/Dr-Shayam-Agarwal-Hospital-Bikaner-1.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2023/10/Narayan-Vihar.gif)