बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बसंत पंचमी के दिन मुक्ता प्रसाद सेक्टर आठ में डॉ. क्षितिज गोस्वामी द्वारा संचालित डॉग क्लीनिक का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। क्लीनिक का उद्घाटन सिंथेसिस के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने किया। इस उपलक्ष्य पर सिंथेसिस निदेशक जेठमल सुथार, सिंथेसिस सहायक निदेशिका एकता गोस्वामी, पद्मा बजाज, काइजन इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. पल्लव गोस्वामी और क्षिप्रा गोस्वामी, कैमिस्ट्री व्याख्याता शशांक गोस्वामी, प्रशांत गोस्वामी, असीम गोस्वामी व लोकेश गोस्वामी सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
डॉ. क्षितिज गोस्वामी ने बताया कि वसंत पंचमी के दिन डॉग्स का फ्री हेल्थ चेकअप किया गया। सुबह से ही क्लीनिक में हेल्थ चेकअप के लिए डॉग्स के ओनर्स का तांता लगा हुआ था। डॉ. मनीष एवं डॉ. राजेश मोहता ने हेल्थ चेकअप में डॉ. क्षितिज को अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. क्षितिज गोस्वामी ने अपने पिता सनत गोस्वामी और माता छाया गोस्वामी सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
पारीक चौक में हुई हमलेबाजी का केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस…
गुर्जर आंदोलन : इन 14 जिलों में हाई अलर्ट, अद्र्धसैनिक बल संभालेगा हालात
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर पुलिस का धावा, तीन जनों को दबोचा, इन जगहों से जुड़े तार…